https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 जुलाई 2020

फिर मिला कोरोना जिन्न,विशाखापत्तनम से आए व्यक्ति में कोरोना संक्रमण



स्वास्थ्य स्थिर, कोई भी लक्षण नहीं,ग्राम डोंगरीटोला में बना कंटेनमेंट जोन
अनूपपुर विशाखापत्तनम से 5 जुलाई को कोतमा आए 31 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से एक बार फिर जिले में कोरोना की वापसी हुई है। प्रशासन के अनुसार संक्रमित व्यक्ति ने आने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में सूचना दी थी,जहाँ नमूना जाँच के लिए लेकर जिला चिकित्सालय जाँच के लिए भेजा गया। 7 जुलाई देर रात जाँच के बाद व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि जिला चिकित्सालय ने की जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है।

बुधवार को सिविल सर्जन डॉ एससीराय ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन आधार पर उपचार जारी है
एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही व्यक्ति को जिला चिकित्सालय भेजने के साथ, ग्राम पंचायत देवगवाँ के ग्राम डोंगरी टोला की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, सम्बंधित व्यक्ति के परिवारजनों को आइसोलेट कर दिया गया है एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में इससे पहले कोरोना संक्रमित 29 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घरो के लिए जा चुके हैं, वर्तमान में कोरोना संक्रमित प्रकरण की संख्या 1 है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि डरें नहीं, सावधानी बरतें। कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव सुनिश्चित करने हेतु समस्त उपायों को अपनाकर शासन प्रशासन का सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...