https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

फुनगा में 2 अतिरिक्त कक्ष एवं 2 प्रयोगशाला के लिए कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ने किया भूमिपूजन



62 लाख की लागत से 8 माह में होगा निर्माण
अनूपपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह ही गांव का निवासी हूं, गांव की समस्याओं को विधिवत रूप से समझता हूं,और विकास के लिए समस्त बुनियादी सुविधाओं को लाने के लिए सदैव प्रयासरत हूँ। शुक्रवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं सांसद हिमाद्रि सिंह ने शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय फुनगा में 2 अतिरिक्त कक्ष एवं 2 प्रयोगशालाओं के निर्माण कार्य का भूमिपूजन के दौरान कहा।
उन्होने कहा विकास के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्नत कृषि सहित वर्तमान समय में रोजगार उपयोगी शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। उत्कृष्ट शैक्षणिक सुविधाओं हेतु शासन सतत रूप से लगा हुआ है। मंत्री ने अभिभावको से अपील की है कि अपने बच्चों को प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा हेतु भी प्रेरित करें, सहयोग प्रदान करें।
मंत्री ने कहा लोग शासकीय विद्यालयों की अपेक्षा निजी विद्यालयों को पसंद करते हैं, इस मन:स्थिति में परिवर्तन लाने के लिए शासकीय शिक्षा प्रणाली में उत्कृष्टता लाने के प्रयास करूँगा। ऐसे विद्यालय की संकल्पना की है जिसमें वर्तमान समय में देश के नामी उत्कृष्ट विद्यालयों में उपस्थित समस्त सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। शीघ्र ही ऐसे विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। अनूपपुर जिले को प्रदेश का आदर्श जिला बनाने हेतु मेरे प्रयास जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त कक्षों एवं प्रयोगशाला का निर्माण का कार्य 8 माह में पूर्ण किया जाएगा। इस कार्य लागत 62 लाख रुपए है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राए सम्मानित, दिव्यांग को सहायक उपकरण का वितरण
कैबिनेट मंत्री ने विद्यालय में परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुष्कृत किया गया। प्रतीकात्मक रूप से विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। 12 दिव्यांगजनो को ट्राईसिकल एवं 12 दिव्यांगजनो को श्रवण यंत्र दिये गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...