https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

कैबिनेट मंत्री नपा जैतहरी में 1 करोड़ 80 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की दी सौगात



अंकिता को कैबिनेट मंत्री ने किया पुरस्कृत
अनूपपुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 9 जुलाई को नगर पालिका जैतहरी में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 80 लाख से अधिक की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री ने जैतहरी में 50 लाख की लागत सामुदायिक भवन, 50 लाख की लागत बाजार कॉम्प्लेक्स निर्माण, स्कूल भवन निर्माण के लिए 20 लाख, वार्ड क्र. 4 से 12 पहुँच मार्ग पी.सी.सी. निर्माण के लिए 12 लाख, कॉलेज पहुँच मार्ग के लिए 5 लाख, मुक्तिधाम में पेवर ब्लॉक कार्य 5 लाख, वार्ड न. 6 से 11 को जोडऩे वाली पेवर ब्लॉक निर्माण 5 लाख, वार्ड नं. 12 पीसीसी मार्ग निर्माण 10 लाख, वार्ड नं. 6 में पेवर ब्लॉक निर्माण लागत 6 लाख, वार्ड नं. 3 में मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल निर्माण लागत 12 लाख एवं वार्ड नं. 9 में पानी की टंकी की बाउण्ड्रीवाल निर्माण 5 लाख का भूमि पूजन किया गया। नगरपालिका जैतहरी आगमन पर श्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया। भूमिपूजन के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, नपा अध्यक्ष जैतहरी नवरत्नी शुक्ला, पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल गुप्ता सयहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हाई स्कूल परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता को कैबिनेट मंत्री ने किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जैतहरी के जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंकिता प्रजापति को पुरुष्कृत किया। उन्होने अंकिता प्रजापति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी एवं जिले के अन्य छात्र छात्राओं को अंकिता से प्रेरणा लेकर शिक्षा में ऐसी ही उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...