https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

विभागीय विकास प्रदर्शनियां रहीं जन आकर्षण का केन्द्र


अनूपपुरमहाशिवरात्रि पर्व पर पवित्र नगरी अमरकंटक में लगने वाले 8  दिवसीय मेले में विभिन्न विकास विभागों द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। विकास प्रदर्शनियों का जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग रजनीश श्रीवास्तव, प्रभारी कलेक्टर के.व्ही.एस. चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा ने अवलोकन किया। इस अवसर पर नगर परिषद अमरकंटक के उपाध्यक्ष राम गोपाल तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के., अति. पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, नगर परिषद अमरकंटक के पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक सुरेन्द्र सिंह उइके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान अजय श्रीवास्तव, एसडीओपी मलखान सिंह, आर्मो सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मेले में आने वाले देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों ने विकास प्रदर्शनी के अवलोकन में गहरी रुचि दिखाई। मेले में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल इकाई शहडोल, जनसंपर्क, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्यानिकी विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कथित भाजपा नेता समेत भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

अनूपपुर। ट्रक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कथित भाजपा नेता सहित कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए समूहिक रूप से भ...