https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

बिजुरी पुलिस ने लोगो को बताया सडक सुरक्षा के उपाय

बिजुरी। पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए सडक सुरक्षा को लेकर बिजुरी नगर मे घूम घूमकर यातायात के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए पम्पलेट का वितरण किया गया। साथ ही बिजुरी नगर निरिक्षक महेन्द्र सिंह चौहान ने लोगो से अपील की कि दो पहिहा वाहन पर दो लोग ही बैठे वाहन चलाते समय हमेशा सुरक्षा आई एस आई चिन्हित हेलमेट का प्रयोग करें पीछे बैठने वाले भी हेलमेट का प्रयोग करें मुडने से पहले इण्डीकेटर या हाथ दिखा कर संकेत दे सडक किनारे लगे चिन्हो का हमेशा पालन करे रजिस्टेशन नं निर्धारित प्रकार से लिखाये नंबर प्लेट पर डिजाइन चित्र आदि न बनाये। ट्राफिक सिंगल पर लाईट होने पर स्टाप लाईन के पीछे रूके एवं हरी लाईट होने पर ही वाहन ब?ाये ओव्हर टेक हमेशा दाहिने तरफ से करे बाये तरफ से तभी ओव्हर टेक करे जब सामने वाले वाहन ने दाहिने मुडने का संकेत दिया जो किसी भी प्रकार का नशे का सेवन कर वाहन न चालये। बडे वाहन को ओव्हर टेक करने से पहले यह सुनिश्चत कर ले कि आप सामने वाले वाहन चालक को दिख रहे है। वाहन रोकने के लिए दोनो ब्रेक का इस्तेमाल करें। सामने वाले वाहन से पर्याप्त दूरी बनाये रखे तथा लेन डाइविंग का प्रयोग करें वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। रात्रि के समय डिपर का प्रयोग करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कथित भाजपा नेता समेत भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

अनूपपुर। ट्रक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कथित भाजपा नेता सहित कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए समूहिक रूप से भ...