https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

समाधान एक दिन तत्काल सेवा का शुभ्भारभ ५फर.को

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन,लोक सेवा प्रबंधन विभाग समाधान एक दिन तत्काल सेवा का क्रियान्वयन ५ फरवरी सोमवार से जिले के चारो तहसील परिसर में संचालित लोक सेवा केन्द्रों में शुरू किया जाना है। उक्त व्यवस्था हेतु तहसील अनूपपुर के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी के.पी.रजौरिया सी.ई.ओ. अनूपपुर एवं लिंक अधिकारी के रूप में दीपक पाण्डेय बी.आर. सी.अनूपपुर,तहसील कोतमा के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी शक्ति कुंज वि.खं.अधिकारी,जं.पं. कोतमा एवं लिंक अधिकारी के रूप में अमित कुमार तिवारी सी.एम.ओ. बिजुरी,तहसील जैतहरी के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी शिरीष श्रीवास्तव वि.खं.शि.अधि. जैतहरी एवं लिंक अधिकारी के रूप में डी.आर.बांधव बी.आर.सी. जैतहरी, तहसील पुष्पराजग$ढ के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी आनन्द मिश्रा परियोजना प्रशासक,एकीकृत आदिवासी परियोजना पुष्पराजग$ढ एवं लिंक अधिकारी के रूप में हर प्रसाद तिवारी बी.आर.सी पुष्पराजग$, को कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सर रिसोर्ट एंड फन सिटी वॉटर पार्क में फिर एक मौत, सुरक्षा पर सवाल

एक वर्ष में दो युवकों की मौतें, एक डूबने से तो दूसरी करंट  अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा स्थित सर रिसोर्ट एंड फन सिटी वॉट...