https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

वन भूमि से रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर राजनगर क्षेत्र अंतर्गत डोला, झीमर, पौराधार, आमाडांड, सेंमरा, मलगा के वन भूमि से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किए जाने की लगातार शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने ६ फरवरी को सेमरा बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ. 490 में अवैध रूप से ट्रेक्टर ट्रॉली क्रमांक एमपी 18 एए 347 में रेत लोड कर ले जाया जा रहा था, जिसे वन विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा रोक कर वाहन चालक राहुल चन्द्रा निवासी कटकोला से रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया जा सका। जिसके बाद वन विभाग ने चालक के विरूद्ध भारतीय वनअधिनियम 1927 की धारा 41,42 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुए वाहन को कोतमा वन विभाग कार्यालय में खड़ा किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...