https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने कलेक्टर,विधायक को सौंपा ज्ञापन

नियमितिकरण और सामान वेतन की मांग

अनूपपुरप्रदेश भर में संविदा स्तर पर कार्यरत संविदा कर्मचारी और अधिकारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नियमितिकरण और सामान वेतन दिलाए जाने की घोषणा वर्ष 2013 के  दौरान में की थी किन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के सैकड़ो सदस्यों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ज्ञापनकर्ताओं ने पूर्व की घोषणाओं को शामिल करतेह हुए संविदा में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को नियमितिकरण और सामान वेतन दिलाए जाने की मांग रखी। संविदा कर्मचारियों का कहना था कि इस महंगाई के बाद भी संविदा में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों का मानदेय न्यून है, जिसमें परिवारिक भषण पोषण में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि शासन द्वारा पूर्व में संघ की मांगों पर नियमितिकरण का आश्वासन देते हुए वर्ष 2013 में नियमितिकरण किए जाने की घोषणा की थी। इस दौरान संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल को भी ज्ञापन सौंप शासन ने उनकी मांगों को पूरा कराने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सावन में दिखा नाग-नागिन का प्रेम मिलन, देखने के लिए उमड़े लोग

अनूपपुर। सावन महीना शुरू होते ही नाग-नागिन का जिक्र होना भी शुरू हो जाता है, यह महीना भगवान शिव के अलावा नाग की भी पूजा होती है। सावन मास मे...