https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

भालूओ के शिकारी अब तक पकड़ से दूर, वन विभाग बना उदासीन

कोतमा। वन परिक्षेत्र बिजुरी एवं कोतमा में इन दिनो अधिकारियो एवं कर्मचारियो की उदासीनता के कारण जहां वन्य प्राणियो के शिकार सहित हरे भरे वृक्षो को काटने के साथ वन भूमि में खनिज पदार्थो का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बीते दिवस बिजुरी रेंज के डोला बीट मे शिकारियो द्वारा भालू का शिकार कर उसके कीमती अंगो की तस्करी की गई। जिसमें वन विभाग के उच्चाधिकारियो के सामक्ष भालू का पीएम कर अंतिम संस्कार तो कर दिया गया, लेकिन एक माह बाद भी शिकारी वन विभाग की पकड से दूर है।
इनका कहना है
शिकारियो की तलाश की जा जारी ह,ै छत्तीसगढ मे भी दबिश दी जा रही है। वन सीमा से रेत के उत्खनन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

प्रीयांशी सिंह राठौर, डीएफ ओ अनूपपुर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...