https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

मुर्गी उत्पादक हैचरी का विधायक ने किया भमि पूजन

अनूपपुर। जिले में संचालित मुर्गी पालन गतिविधि के माध्यम से  आदिवासी महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन के प्रयासों के तारतम्य में जिले के ग्राम पंचायत पसला में आदिवासी महिला मुर्गी उत्पादकों हेतु मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू.द्वारा निर्मित कराये जाने वाली हैचरी निर्माण कार्य लागत १२९.०६ लाख के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रामलाल रौतेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.व्ही.एस.चौधरी, सरपंच पसला रोहित सिंह परस्ते,पी.आई.यू.के कार्यपालन यंत्री, पार्षद अरूण सिंह, पूर्व सरपंच पसला जोतेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही आदिवासी मुर्गी पालक महिलायें, ग्रामीण जन तथा वरिष्ठ जन उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिये सत्त रूप से कार्यरत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिये अनेक योजनायें बनाकर प्रत्येक पात्रताधारी केा लाभान्वित करने की दिशा में कार्य कर रहें है। विधायक ने कहा कि ग्राम पसला में निर्मित की जाने वाली हैचरी आधुनिक तकनीक की होगी। साथ ही स्थानीय जनों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन के.व्ही.एस. चौधरी ने बताया कि जिले के २५-३० ग्रामों में मुर्गी पालन के सेड निर्माण का आदिवासी महिलाओं के माध्यम से मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है ।  जिन्हें हैचरी निर्माण से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हैचरी निर्माण होने से कम लागत में चूजे प्राप्त हो सकेंगे, जिससे आदिवासी महिला मुर्गी उत्पादक आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे। आपने बताया कि आदिवासी महिला मुर्गी उत्पादक महिलाओं की मेकल बूमेन पोल्ट्री प्रोडूसर प्र.क.लिमि. के द्वारा ही हैचरी का संचालन किया  जायेगा। आपने बताया कि कम्पनी के द्वारा तकनीकी देख-रेख के लिये तकनीकी अधिकारियों की सेवायें ली जायेंगी। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम पंचायत पसला में नवीन पंचायत भवन निर्माण कराये जाने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...