https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

समाधान एक दिन के पांचवें दिन 85 हितग्राहियों को तत्काल सेवा का मिला लाभ



अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में भी पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में 5 फरवरी से समाधान एक दिन सेवा का शुभारंभ किया गया, जिसका लाभ आज भी आवेदकों को मिला। लोक सेवा केन्द्र में आज 85 हितग्राहियों को तुरन्त लाभ मिला। उन्हें खसरा, खतौनी,आय,निवास एवं नक्शे की प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं। आज समाधान एक दिन सेवा के तहत संतोषी विश्वकर्मा ग्राम धिरौल,ज्योति राठौर अनूपपुर, लाल सिंह,एस.के.सोनी ग्राम बकेली,महेश प्रसाद देवरी, लक्ष्मी पसान,संतोष मे$िडयारास,रम्भी कोलमी,महावीर बकेली, बब्बू बर्री,अग्निहा पाली,ओमकार यादव ,अशोक चकेठी, संतोष कुमार परसवार, अशोक सकरिया, रामदयाल मानपुर आदि की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। इस कार्य के लिए आज परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नलिनी आठिया को कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस कार्य को अमली जामा पहनाने में लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर के प्रबंधक मनोज सोनी, कार्यालय सहायक (लोक सेवा प्रबंधन विभाग) बाबूराम सिंह राठौर,कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश राठौर,सूरज विश्वकर्मा, दीपक, रतन सिंह मरावी, अधिवक्तागण ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा

800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित  अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान ज...