https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

चैत नवरात्र में सूने रहे दरबार,लोगो ने अष्टमी पूजा भी की घरो में

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश बंद है मंदिर भी बंद है, चैत्र नवरात्रि चल रही है और बुधवार को अष्टमी होने से मां के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है लेकिन ये भी एक विडंबना है कि मां के दरबार में इस पावन अवसर पर एक भी भक्त नजर नहीं आये।
जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में अष्टमी के दिन सूना रहा मां का दरबार चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार पूरे देश में लॉकडाउन भी चल रहा है और इसका असर ही है कि ये मंदिर बंद हैं। चैत्र नवरात्रि में बुधवार को अष्टमी के दिन मढिय़ा में हजारो भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते थे, लेकिन इस बार कोई नहीं पहुंचा। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब लोग माता मंदिर के चैत नवरात्रि में पूरे समय बंद रहे,और माता के दरबार सूने रहे। लोग माता के दर्शन तो करना चाहते हैं लेकिन कोरोना की वजह से दर्शन नहीं कर सकते  थे,सोशल डिस्टेंस बनाना जरूरी हो गया है, यहां तक कि लोग मां का प्रसाद लेने में भी संकोच कर रहे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस का कहर इन दिनों पूरे देश में देखने को मिल रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...