छत्तीसगढ़ की
सीमा पार कर आए थे पैदल मजदूर, बिजुरी समुदायिक केंद्र में रोका गया
अनूपपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा पैदल पार कर आए लगभग 27 मजदूरो को
बिजुरी नगर प्रशासन द्वारा समुदायिक केंद्र बिजुरी में रखा गया था जहां अलग-अलग
स्थानों के कई मजदूर एवं राहगीर बीते कई दिनों से रुके हुए हैं जो बीती रात से
बिना कुछ खाए पिए घर जाने का हट प्रशासन से कर बैठे हैं। बुधवार के दोपहर तहसीलदार
पंकज नयन तिवारी पहुंचकर मजदूरो को समझा कर भोजन कराया।
शहडोल जिले
के जयसिंहनगर थाना और जैतपुर थाना के छग से आए बीती रात से प्रशासन से घर जाने का
हट करने लगे रहे। सरकार के कड़े निर्देश हैं कि जो भी यात्री पलायन कर अपने घर को
जा रहे हैं। जो जहां है वहीं रहे जिसके बाद से राहगीरों को जहां है वहीं पर रैन
बसेरा बना कर रुकने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने बताया और
सारी व्यवस्था वही करने का आश्वासन दिया तथा मजदूरो को समझाया कि प्रशासन द्वारा
सख्त आदेश है कि जो जहां है वही रहेने के आदेश आए हैं। बिजुरी नगर पालिका मजदूरो
के रुकने की पूर्ण व्यवस्था की गई है।
इनका कहना है
शासन का आदेश
के अनुसार जो जहां है वही रहे उसी आदेश का पालन करते हुए दूसरे राज्यों से आए
लोगों को रोका गया है तथा उनके खाने-पीने की सारी व्यवस्था की गई है एक- दो ऐसे
मजदूर थे जो घर जाने का हट कर रहे थे उन्हें समझाया गया है जिसके बाद मान गये।
पंकज नयन
तिवारी, तहसीलदार कोतमा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें