कोरोना
महामारी के संक्रमण फैलाने के मामले में कार्यवाही
अनूपपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच जारी
निर्देशो एवं आदेशो का होटल विनायक द्वारा खुला उल्लंघन करते हुए लोगो को एकत्रित
कर कोरोना संक्रमण फैलाने के उद्देश्य से जुआं खिलाए जाने की सूचना पर कोतवाली
पुलिस ने 1 अप्रैल को होटल विनायक में छापामार कार्यवाही करते हुए होटल के कमरा
नंबर 112 में जुआं खेल रहे लोगो से नगद 8 हजार 800 रूपए जब्त करते हुए धारा 188,
269,
270
एवं 3/4 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस जुंए में होटल मालिक भी शामिल रहा
जो पुलिस की छापामारी के दौरान मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस की इस
कार्यवाही में जहां पांच लोगो में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ, वहीं 4 लोगो
मौके से फरार हो गए है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय
ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अजय यादव, सहायक
उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति, अकबर खान, आमिन खान एवं
आरक्षक जय बहादुर सिंह, सुरेश राव, अनूप पुसाम
एवं दिनेश बंधैया ने दबिश दी। दबिश पर होटल के कमरा नंबर 112 में जुआं खेल रहे लोग
पुलिस को देखकर भागने लगे, मौके से एक आरोपी अजय सोनी पिता लालदास
सोनी को गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक
अजय यादव ने बताया की होटल विनायक में छापामार कार्यवाही सभी मौके से फरार हो गए
है। पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगो पर कार्यवाही की है, जिसमें विवेक
सरावगी पिता कन्हैयालाल सरावगी 45 वर्ष, अजय सोनी पिता लालदास सोनी,
विक्की
उर्फ अबरार खान पिता नूर मोहम्मद अंसारी 28 वर्ष, रफीक पिता
स्व. मकबूल अहमद 26 एवं रंजित घंड़ी पाउउर वाले रहे है। जिनमें चार लोग छापामार
कार्यवाही के दौरान होटल के पीछे से भाग निकले, वहीं मौके से
सिर्फ एक आरोपी अजय सोनी को गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें