12 बोर बंदूक
सहित बाइक जब्त
अनूपपुर। चौकी देवहरा अंतर्गत 7 अप्रैल की दोपहर ग्राम अमिलिहा
में निवासी चंद्रभान सोनी पिता हरिदीन सोनी पर पुरानी रंजिश को लेकर उसकी हत्या
करने आए दो मोटर साईकिल में चार लोगो ने अचानक बंदूक चला दी, जहां
गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण वहां पहुंच गए और एक मोटर साईकिल में सवार दो लोगो
को दबोचते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणो द्वारा पकड़े गए दो लोगो को
गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 12 बोर की एक बंदूक एवं बिना नंबर की मोटर
साईकिल जब्त कर की। पुलिस ने चारो बदमाशो में गुड्डा सिंह, बोंदी पाल,
राजाराम
विश्वकर्मा एवं पकंज नापित सभी निवासी ग्राम पटना के खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर दो
फरार गुड्डा सिंह एवं बोंदी पाल को पड़ताल में जुट गई है।
देवहरा चौकी
प्रभारी ने बताया धनपुरी में हुए एएसआई बीडी तिवारी हत्याकांड मामले में चंद्रभान
सोनी के बयान पर गुड्डा सिंह को 20 वर्ष की सजा हुई थी, गुड्डा
सिंह 1 वर्ष पूर्व सजाकाट कर आया था और लगातार चंद्रभान सोनी को धमकी
देता रहा। इस बीच 7 अप्रैल की दोपहर गुड्डा सिंह अपने तीन साथियों जिनमें राजाराम
विश्वकर्मा, बोंदी पाल तथा पंकज नापित के साथ दो मोटर साईकिल से ग्राम
अमिलिहा पहुंचा और चंद्रभान सोनी के घर से बुलाया जैसे ही चंद्रभान सोनी ने घर का
दरवाजा खोला गुड्डा सिंह ने बंदूक निकाल उसके ऊपर गोली चला दी, इस
हमले से चंद्रभान किसी तरह बच गया। दूसरी फायरिंग करना चाहा, लेकिन
गोली बंदूक में ही फंस गई। तबतक गोली की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण वहां आ पहुंचे,
जिसको
देखते हुए गुड्डा ने बंदूक राजाराम विश्वकर्मा को दे दिया और एक मोटर साईकिल में
गुड्डा सिंह एवं बोंदी पाल तथा दूसरे मोटर साईकिल में राजाराम विश्वकर्मा एवं पंकज
नापित बैठ भागने लगे। अचानक राजाराम विश्वकर्मा की मोटर साईकिल भागते समय सड़क में
फिसल कर गिर गई। जिसे पीछा कर रहे ग्रामीणो ने पकड़ लिया कर सूचना पुलिस को दी।
चौकी प्रभारी देवहरा संजय खल्को ने बताया कि गुड्डा सिंह धनपुरी में हुए एक लूट
में भी आरोपी है, पिछले माह ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें