https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर कोरोना से लडऩे में मदद मिलेगी मदद- सांसद

वेतन में कटौती और 2 वर्षों तक सांसद निधि को स्थगित के निर्णय का किया स्वागत
अनूपपुरदेश में कोरोना के संक्रमण से लडऩे के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गये निर्णय में सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती किए जाने और 2 वर्षों तक सांसद निधि को स्थगित करते हुए स्वास्थ्य संसाधन जुटाए जाने के फैसले का स्वागत  शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने किया है।

मंगलवार को चर्चा करते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा है कि यह गंभीर संकट की स्थिति है, केंद्र सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। देश में स्वास्थ्य संसाधनों की सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। जिसके लिए प्रधानमंत्री से लेकर सभी कैबिनेट के सदस्य और सांसदो, उपराष्ट्रपति और राज्यपालो ने 30 प्रतिशत वेतन कम लिये जाने का निर्णय लिया है। इससे 7900 करोड़ सांसद निधि की राशि शासन के राजस्व में जमा होगी। जिससे पूरे देश को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर कोरोना की बीमारी से लडऩे में मदद मिल सकेगी। और जल्द से जल्द इस समस्या से देश बाहर निकाल सके। देश जब गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है ऐसे में सभी माननीयजनों का दायित्व बनता हैं कि इसमें आगे बढ़कर सहयोग करें। सरकार ने सबसे पहले यह सहयोग खुद से शुरू किया है। जो स्वागत योग्य है। सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनों से भी इस मुश्किल वक्त में अपने स्तर पर अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...