आइसोलेशन वार्ड बनाने व अन्य कार्यो के लिए कर सकते अधिग्रहण
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण महामारी के बचाव और मानव कल्याण के लिये शासन प्रशासन द्वारा पूर प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास में सरस्वती शिशु मंदिर एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन आगे बढ़कर कलेक्टर को पत्र लिख कहा कि कोरोना जैसी महामारी में विद्यालय प्रबंधन के पास भवन और वाहन है जिसका उपयोग कर सकते है।
सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाहर से आ रहे है लोगोव आपातकाल स्थिति में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए 8 कमरे तथा 2 बड़े हाल मानव कल्याण और नेक कार्य के लिए जिला प्रशासन जब चाहे उपयोग कर सकता है। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन अपने कार्य के अनुसार विद्यालय के कमरो को उपयोग में ले सकता है। विद्यालय परिसर सर्व सुविधयुक्त के साथ परिवहन के लिए विद्यालय भी उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें