https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

भाजपा स्थापना दिवस पर सांसद कार्यकर्ता , पदाधिकारियों ने घरों पर फहराया भाजपा ध्वज

राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ भाजपा विश्व का सबसे बड़ा दल - बृजेश गौतम
अनूपपुर भाजपा के स्थापना दिवस सोमवार को सांसद हिमाद्री सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम सहित सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने अपने - अपने निवास में भाजपा का ध्वज फहराकर पार्टी के महापुरुषों को श्रद्घा सुमन अर्पित किया। सांसद ने पुष्पराजगढ़ में ध्वज फहराकर पार्टी के महापुरुषों को याद किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित एक छोटे से संगठन को अपने कठोर परिश्रम से विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय,नानाजी देशमुख, कुशाभाऊ ठाकरे तथा अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महापुरुषों ने भाजपा परिवार को खड़ा करने व समृद्घ बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।
जिला अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में आज पार्टी ने अंत्योदय के सिद्घांत को साकार करते हुए सुशासन प्रदान करने वाली सरकार कार्य कर रही है। जिनकी राष्ट्रवादी विचारधारा, सुशासन एवं विकास नीति से प्रभावित होकर आज देश का हर वर्ग पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। जिलाध्यक्ष कहा कि जब सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के साथ हमारे सभी कार्यकर्ता भी इस महायुद्घ में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में हम शीघ्र इस संकट से बाहर निकलकर एक बार फिर वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्घ और शक्तिशाली भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के ४०वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले भर के सभी ग्राम ,नगर व मतदान केन्द्र स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश अनुसार अपने घरों पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज फहराया साथ ही भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जिलेभर में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराया एवं प्रतिदिन की भांति आज हजारों खाने के पैकेट, सूखे राशन एवं खाद्य वस्तुओं के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...