ओडि़शा में 26 विद्यार्थियों
से कलेक्टर ने वीडियो कॉल कर पूछा कुशल क्षेम, बच्चों ने
कहा सब ठीक
अनूपपुर। नवोदय विद्यालय अमरकंटक के २६ छात्र-छात्राएँ, इस
समय नवोदय विद्यालय बोलांगीर (ओडि़शा) में हैं। इन बच्चों से बुधवार को कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर ने वीडियो कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
बच्चे कहा सकुशल है। कलेक्टर ने बच्चों को कोरोना संक्रमण के प्रति रोकथाम एवं
बचाव के समस्त उपायों को अपनाने एवं नियमित रूप से हाथ साफ करते रहने के लिए कहा।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप तुरंत जिला प्रशासन अनूपपुर से सम्पर्क कर
सकते हैं। इस सम्बंध में कलेक्टर बालांगीर अरिंदम दकुआ से बात की। कलेक्टर
बालांगीर ने आश्वस्त किया गया कि बच्चों को यहाँ किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं
होने दी जाएगी।
कलेक्टर
अनूपपुर ने जिले के ऐसे नागरिक जो अन्य प्रदेशों में हैं, वे वहीं रहें,
उन्हें
किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसके लिए वे जिला प्रशासन अनूपपुर से सम्पर्क करें,
उन्हें
आवश्यक सहयोग मुहैया कराया जाएगा। विभिन्न प्रदेशों हेतु प्रदेशवार नोडल अधिकारी
नियुक्त किए गए हैं, जिनसे सम्पर्क कर नागरिक/श्रमिक अपनी समस्याओं से अवगत करा
सकते हैं। समस्याओं का सम्बंधित प्रशासन से सम्पर्क कर निदान कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें