https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

खतरा हम पर भी उतने ही बड़ा हैं,फिर भी आपके लिए खड़े है, आप घर पर रहें

जिले का हर सिपाही यही चाहता है कि आप घर पर रहें और कोरोना से सुरक्षित रहें

अनूपपुर। पूरे विश्व के साथ कोरोना संक्रमण की समस्या से भारत भी लड़ रहा है, और जहाँ बात हो शौर्य की वहाँ पुलिस का नाम न आए शायद ऐसा सम्भव नहीं। अनूपपुर जिले में भी शौर्य की कमी नहीं है, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी इस चुनौती को आगे बढ़कर स्वीकारा है। मगर यह लड़ाई कुछ अलग है, यह सख्ती एवं पराक्रम से ज्यादा सोच बदलने की है। लोगों में कोरोना के खतरे को समझाने एवं उपाय अपनाने हेतु प्रेरित करने की जिम्मेदारी। इस अलग किस्म की लड़ाई में भी सभी पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के नेतृत्व में अपने आप को ढाल लिया है। देश भक्ति एवं जनसेवा की भावना लिए हुए वीरों का यह समूह (यहाँ वीरों का तात्पर्य लिंग जाति वर्ण भेद से ऊपर पुलिस से है) पूरी सेवा एवं तत्परता से लगा हुआ है। ऐसा नही है कि वैश्विक खतरा पुलिस को छू नहीं सकता पर अनुशासन से वह जरूर डरता है। यही अनुशासन अपनाने का संदेश इन वीरों द्वारा दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है, सभी नागरिक घर पर रहें, कोरोना से बचाव के हर अनुशासन का पालन करें एवं सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन इन वीरों के सहयोग एवं समर्पण का सम्मान करता है, साथ ही समस्त नागरिकों से अपेक्षा करता है कि इन वीरों के शौर्य का सम्मान करें एवं सारे निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...