बीज, उर्वरक,
कीटनाशक
दवाओं का होगा विक्रय
सोशल
डिस्टेंसिंग का ध्यान रख फसल कटाई का कार्य करवा सकते हैं कृषक बंधु
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लगाए गए लॉकडाउन के दौरान
कृषि कार्य सुचारु रूप से चालू रखने एवं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मानको का
अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बीज,
उर्वरक
व कीटनाशक दवाओं की दवाओं के खुलने का समय दोपहर 13 बजे से दोपहर
3
बजे तक निर्धारित किया है।
रबी फसलों की
कटाई में प्रयुक्त होने वाले कंबाइन हार्वेस्टर, ट्रेक्टर,
कस्टम
हायरिंग सेन्टर आदि कृषि यंत्रों के संचालन, जिले के अंदर
तथा बाहर परिवहन की व्यवस्था के साथ ही इनकी रिपेयरिंग हेतु मेकेनिक की गैराज,
दुकान,
सर्विस
सेंटर इत्यादि की सुचारू व्यवस्था हेतु कोविड 19 के संक्रमण
को फैलने से रोकने हेतु जारी अन्य निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुये,अनुमति
सोमवार से शुक्रवार तक ही वैध रहेगी एवं प्रत्येक प्रतिष्ठान कार्य के दौरान दो
व्यक्तियों में 1 मीटर की दूरी बनाये रखने का पालन होना जरूरी है। नियमों का
पालन नहीं होने पर यह अनुमति स्वत: निरस्त मानी जावेगी।
कलेक्टर ने
एक बार पुन: स्पष्ट किया है कि कृषकों के निजी खेतों पर कटाई हेतु कोई रोक नहीं
लगायी गई है। कृषक व कृषि श्रमिक आवश्यक सावधानियां तथा कोरोना वायरस के बचाव से
विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुए, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख कम से
1
मीटर की दूरी सुनिश्चित कर एवं माक्स, सेनेटाईजेशन आदि का प्रयोग कर
फसल कटाई कार्य कर सकते हैं। यदि भीड़ पाई जाती है तो दी गयी अनुमति स्वत: निरस्त
हो जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें