अनूपपुर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कठोर कदम उठाए
जा रहे हैं। देश भर में लॉक डाउन किया गया है। बावजूद इसके भालूमाड़ा थाना क्षेत्र
में लॉकडाउन एवं धारा 144 को नजर अदंाज कर कुछ वाहन चालक सड़कों पर उतर आए,जिसपर
पुलिस ने जागरूकता के साथ कार्रवाई के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चला दिया।
जिसमें एक ही वाहन पर 2 से ज्यादा सवारियों के बैठाकर चलने पर चालानी कार्रवाई
करते हुए जुर्माना वसूला गया।
शुक्रवार को
भालूमाड़ा थाना प्रभारी प्रभारी रामनाथ आर्मो ने बताया कि चेकिंग में 18 वाहनों की
चालानी कार्रवाई करते हुए 4500 जुर्माना वसूल किया। इस मौके पर पुलिस ने वाहन
चालकों को लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बाइक सहित नही निकलने की चेतावनी दी। साथ ही
दोबारा पकड़े पर वाहन को जब्त करने की चेतावनी दी। पुलिस ने अभिभावकों से भी बाइक
नाबालिगों को नहीं थमाने की बात कही, नहीं तो पुत्र की जगह पिता के
खिलाफ कार्रवाई और चालान वसूली की चेतावनी देते हुए बताया प्रशासन के निर्देशों के
तहत जरूरतों के अनुसार बाजार के लिए घर से बाहर निकले,एक वाहन एक
सवारी की ही तत्काल अनुमति और उसका पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें