https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

कोरोना संक्रमण धर्म पंथ संप्रदाय से ऊपर समस्त मानवजाति के लिए खतरा - कलेक्टर

धर्मगुरुओं ने भी निर्देशों के पालन करने ईस्टर, बैशाखी, शब ए बारात, हनुमान जयंती को घरों में मनाने की अपील
अनूपपुर कोरोना संक्रमण धर्म संप्रदाय पंथ से ऊपर पूरी मानवजाति के लिए खतरा है। इससे निपटने के लिए हर एक नागरिक का जिम्मेदार आचरण जरूरी है। एक छोटी सी चूक और लापरवाही एक बड़े खतरे को आमंत्रण दे सकती है। निजामुद्दीन मरकज घटना का उल्लेख करते हुए बताया इस तरह के आयोजन किसी भी धर्म सम्प्रदाय द्वारा आयोजित न किए जाएँ इस हेतु धर्मगुरुओं को भी आगे आकर सम्बंधित सम्प्रदाय धर्म के अनुयायियों को सचेत करना होगा, निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करना होगा। कोरोना संक्रमण के खतरे की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में सहयोग की अपील 3 अप्रैल को आयोजित विभिन्न धर्मों सम्प्रदायों पंथो के धर्मगुरुओं, प्रतिनिधियों की विशेष बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने की।
कलेक्टर के आह्वान पर सभी धर्मगुरुओं ने भरोसा दिलाते हुए जिले के अंदर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित कर दिए गए हैं, आश्वस्त किया कि कोरोना से इस लड़ाई में हम सब शासन के साथ हैं।
करतार सिंह
अनूपपुर गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष करतार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रति रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए, गुरुद्वारा परिसर में आगमन प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही आपने सिख समुदाय के सभी निवासियों से अपील की है कि आगामी दिवसों में शासन के निर्देशो का पालन करें। 13 एवं 14 अप्रैल को बैशाखी के त्योहार भी घर पर रहकर ही मनाए जाएँ।
सदर मोहम्मद सलीम
सदर अनूपपुर अंजुमन इस्लामियाँ कमिटी मोहम्मद सलीम ने सभी मुस्लिम भाइयों से नमाज घर से अदा करने एवं कोरोना की रोकथाम हेतु शासन के समस्त निर्देशो को अमल करने की गुज़ारिश की है। जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने आगामी 8/9 अप्रैल को शब-ए-बारात की नमाज घर से अदा करने एवं शासन के सभी निर्देशो के पालन करने की अपील की। आपने कहा शासन को अगर कभी भी आवास अथवा भोजन व्यवस्था हेतु सहयोग की आवश्यकता पड़े तो वे पूरी मदद के लिए तैयार हैं।
फादर विपिन कैथोलिक चर्च
फादर विपिन ने कैथोलिक चर्च के समस्त अनुयायियों से शासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करते हुए बताया आगामी 10 एवं 12 अप्रैल को गुड फईडे एवं ईस्टर के कार्यक्रम बिशप स्वामी द्वारा स्थगित कर दिए गए हैं। आपने अपील की चर्च में कोई भी अनुयायी सामूहिक प्रेयर अथवा उक्त त्योहारों हेतु न आए।
पंडित अजय शास्त्री ने सभी हिंदू धर्मावलम्बियों से अनुरोध किया है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए शासन के निर्देशो का अनिवार्यत: पालन करें तथा कोई भी धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ आदि आयोजित न करें जहाँ पर लोगों के एकत्रित होने की सम्भावना हो। आपने सभी से घर पर रहकर ही पूजन अर्चन करने एवं हनुमान जयंती का त्योहार मनाने की अपील की।
पंडित अजय शास्त्री

कलेक्टर ने धर्मगुरुओं कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी देते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। इस दौरान आपने बताया कि जिले में लगभग 8 हजार लोगों को शासन जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से नि:शुल्क राशन एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर किसी भी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसे बेसहारा जरूरतमंद लोग अथवा समूह की जानकारी है तो वे शासन को सूचित कर सकते हैं उन्हें तुरंत सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। विभिन्न धर्म सम्प्रदाय को मानने वाले जिले के सभी निवासियों अब तक प्रदान किए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसा सहयोग एवं जिम्मेदार आचरण कोरोना को रोकने में कोरोना को हराने में अहम होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...