मृत्यंजय
आश्रम जरूरतमंद तक पहुंचा रहा भोजन
अमरकंटक। कोरोना के खिलाफ पूरा देश अपने- अपने घरों में रह कर शासन के
निदेर्शो का पालन कर रहे है। समाजसेवी, पार्टीयों के कार्यकर्ता व अन्य
लोग गरीबो बेसहारा की अपने-अपने ढग़ से मदद कर रहे है। पवित्र नगरी अमरकंटक में दूर
दराज से आकर रूके तीर्थ यात्रीयो परिक्रमावासी जो लॉकडाउन के दौरान फंसे है एवं
गरीब मजदूर जरूरत मंद ब्यक्तियो को प्रतिदिन सुबह शाम भोजन सहित चाय नाश्ता की
व्यवस्था भाजपा मंडल अमरकंटक के प्रकाश द्विवेदी अपनी टीम अंकित साहू,अतुल
द्विवेदी, अमित साहू, समीर साहू, सूरज साहू,
नितिन
अग्रवाल, मथुरा मिश्रा, पिंकू राजपूत सहित अन्य कई समाजसेवियो
के साथ मिलकर भूखो को भोजन मुहैया कराकर मानवता की सेवा कर लोगो को कोरोना वायरस
महामारी के बचाव के लिए लोगो को जागरूक भी कर रहे है।
मृत्यंजय
आश्रम की सराहनीय पहल
पवित्र नगरी
अमरकंटक का मृत्युंजय आश्रम जहाँ साल भर आश्रम में श्रद्धालुओं परिक्रमा वासियो को
नि:शुल्क परम्परागत भोजन के समय सुबह-शाम प्रदाय किया जाता है वह परम्परा लॉकडाउन
में नर्मदा क्षेत्र के आसपास जितने भी परिक्रमा वासी भिखारी,जरूरतमंद
लोगों को नगर पंचायत के कर्मचारियों के माध्याम से भोजन कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें