https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 5 अप्रैल 2020

कोरोना से लडऩे के लिए पूर्व विधायक ने दिया एक लाख का चेक व एक माह का का वेतन राहत कोष

अनूपपुर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में हर व्यक्ति अपने सर्मथनुसार सरकार का सहयोग कर रहा है। पूर्णबंदी के दौरान नराश्रितों,असहायों, दिव्यांगजनो के मदद के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपए का चेक एवं विधायक कार्यकाल का 1 माह का वेतन रविवार को भोपाल में सौंपा।
बिसाहूलाल सिंह लगातार विधानसभा अनूपपुर के सभी ग्राम पंचायत में होनी वाली समस्याओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मंडल अध्यक्षों के माध्यम से आवश्यकतानुसार गरीबों बेसहारा लोगों को चावल एवं दाल का वितरण कराया है। साथ ही जगह-जगह भंडारे की व्यवस्था की गई है। जहां नियमानुसार वितरण कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर शासन की योजनाओं का लाभ भी गरीबों तक पहुंचा का प्रयास भी किए जा रहे है। गांवो में राशन के वितरण किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि निरंतर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...