अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से जिले को मुक्त बनाने के लिए 4 अप्रैल
को जिले में पूर्ण तालाबंदी में किसी भी प्रकार के 2/4 पहिया वाहन
के निकलने, सब्जी राशन आदि सभी प्रकार की आमजन से सम्बंधित सेवाएँ बंद
रहने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि लोग अपने
घरों में रहकर ही शासन प्रशासन को कोरोना वायरस से लड़ाई में सहयोग प्रदान कर
कफ्र्यू का पूरी तरह पालन करे।
उन्होने
बताया कि इस दौरान आमजनो का बाहर निकलना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। दूध विके्रता
घर-घर जाकर सुबह 6 से 9 बजे तक विक्रय करगें। इस दौरान नगरीय
निकाय एवं ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाईज करने का कार्य किया
जाएगा।
जिला
दंडाधिकारी ने बताया कि कफ्र्यू के दौरान अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, एमबी
पावर प्लांट जैतहरी,कोयला सप्लाई करने वाले एसईसीएल की खदानों तथा क्लोरीन उत्पादन
करने वाले अमलाई कॉस्टिक सोडा फैक्ट्री पर लागू नहीं होगा। संस्थान न्यूनतम स्टाफ
के साथ संयत्र कार्य कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें