https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 सितंबर 2018

एक कदम स्वच्छता की ओर ग्रापं रेउसा खुलें से शौच



अनूपपुर। जिले को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूरे मनोयोग से प्रयास किये जा रहे है। शौचालय के निर्माण से लेकर उसका उपयोग सुनिश्ििचत करने के लिये आमजनों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्र्राम पंचायत रेउसा ने खुलें में शौच मुक्त होने के लक्ष्य को प्राप्त किया। इस शुभ अवसर को ग्राम पंचायत रेउसा में एक पर्व के रूप में मनाया गया। स्वच्छता पर्व कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ०सलोनी सिडाना, सीईओं जनपद पंचायत वीएम एवं सरपंच, सचिव, निगरानी समिति के सदस्यों समेत आम नागरिक उपस्थित थे। सभी के चहेरे पर स्वच्छ होने के प्रमाण प्राप्त करने का गौरव स्पष्ट दिख रहा था। इस अवसर पर सीईओं जिला पंचायत ने उपस्थित जनों से कहा स्वच्छता की इस राह को सुंदरता तक लें जानें के लिये अभी और भी प्रयास करने होंगे। इस कार्य में सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। आपने ग्राम पंचायत रेउसा को शुभकानाऐं देते हुए कहा यह स्थिति सदैव बनी रहें। इसके लिये सदैव जागरूक रहें प्रयासरत रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...