
अनूपपुर। रामनगर
थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगवां राजनगर में भगवान गणेश विसर्जन के दौरान 23 सितम्बर को राम कुमार खैरवार
पिता रामधनी खैरवार उम्र 23 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वहीं मूर्ति विसर्जन
के बाद अन्य साथियों द्वारा जब ग्राम डोला तक वापस चले गए, जहां रामकुमार खैरवार के
नही पाए जाने पर उसकी खोज प्रारंभ की गई तथा वापस तालाब के पास पहुंचे जहां राम कुमार
खैरवार का कपड़ा और उसका मौबाइल वहीं रखा हुआ था तथा शंक होने पर ग्रामीणो की मदद से
बंटी रजक, परवेज रजक एवं आरक्षक विनय त्रिपाठी द्वारा तालाब के अंदर खोजबीन की गई,
जहां काफी मशक्कत
के बाद राम कुमार खैरवार का शव बाहर निकाला गया तथा सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके
पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल
भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले
की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार एसईसीएल राजनगर खुली खदान परियोजना द्वारा
कोयला निकालकर पोखर नुमा तालाब छोड़ दिया गया है, जहां रामनगर, राजनगर, रवि नगर, झिरिया टोला एवं अन्य स्थानो
में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। जहां मूर्ति विसर्जन केदौरान किसी
भी तरह की सुरक्षा के इंतजाम नही किए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें