https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

विद्युत विहीन गांव में पहुंचा बिजली बिल, ग्रामीणो में आक्रोश

मूलभूत सुविधाओं सड़क, बिजली व पानी का तरसता ग्राम डोकरी कछार
अनूपपुरएक ओर प्रदेश शासन द्वारा विद्युत विहीन गांवो में सौभाग्य योजना के माध्यम से बिद्युत पहुंचाकर ग्रामीणो के अंधेरे घरो को रोशन करने की बात कही जाती है, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना एवं बिल बकाया माफी स्कीम के माध्यम से जिले के हितग्राहियों को बिल माफ किए गए। वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय अंतर्गत विद्युत विहीन ग्रामो में जहां के ग्रामीणो ने आज तक बिजली नही देखी, वहां पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल भेज दिया गया।
यह है मामला
जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायम वेंकटनगर से तीन किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत कदमसरा के ग्राम डोकरीकछार मूलभूत सुविधाओं से अछूता है, जहां पर बिजली, सड़क एवं पेयजल के लिए हैण्डपंप तक की व्यवस्था न नही की गई, वहां पर विद्युत विहीन ग्राम डोकरीकछार में ग्रामीणो को बिजली के बिना ही बिल पहुंचा दिया गया।

बिना बिजली के पहुंचा बिजली बिल
विद्युत विहीन ग्राम डोकरीकछार में लगभग सभी घरों में विद्युत विभाग का बिल पहुंचने पर ग्रामीणो में हैरानी देखी गई। गांव के शम्भू सिंह गोंड, जयकरण कोल, लालू कोल ने बतलाया कि हमने अपने ग्रामो में कभी बिजली देखी नही और ना ही हमारे गांव तक विद्युत खंभे पहुंच पाए है, बावजूद इसके विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल भेज दिया गया है।
मूलभूत सुविधाओं से विहीन ग्राम
राज्य एवं जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत वेंकटनगर के समीप स्थित ग्राम डोकरीकछार में 20 से 25 परिवार निवास करते है, जो मूलभूत सुविधाओं के अभाव में भी अपना जीवन यापन कर रहे है। इस ग्राम तक पहुंचने के लिए न तो मार्ग है और न ही पानी एवं बिजली की कोई व्यवस्था की गई है।
इनका कहना है
जानकारी मिली है, मामले की जांच के लिए आदेशित कर दिया गया है।

प्रमोद गेडाम,कार्यपालन अभियंता, म.प्र.पू.क्षे.विवि. कंपनी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...