अनूपपुर। जिले को उर्जा के क्षेत्र
में एक और सौगात अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में जल्द ही विद्युत उत्पादन की दिशा
में एक नई इकाई फिर उत्पादन के लिए संचालित होगी। जिसमें मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग
कंपनी लिमिटेड संचालक मंडल ने चचाई के लिए ६६० मेगावाट सुपर क्रिटीकल तकनीक पर आधारित
एक नए सयंत्र की स्थापना की हरी झंडी दी है। अगर यह ६६० मेगावाट सुपर क्रिटीकल तकनीक
पर आधारित इकाई स्थापित होती है तो इससे अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई से अधिक मात्रा
में बिजली उत्पादन के साथ साथ लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सकेगे। साथ ही यह
इकाई मध्यप्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक ठोस निर्णय लेकर मील का पत्थर
साबित होगी। हालांकि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में राज्य
के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी और चचाई में ६६०-६६० मेगावाट की एक-एक इकाई स्थापित
करने पर अपनी सहमति प्रदान की है। मंडल की प्रस्तावित दोनों इकाईयों की प्रत्येक विद्युत
इकाई की अनुमानित लागत ४५०० करोड़ की होगी। बताया जाता है कि म.प्र.पावर जनरेटिंग कंपनी
लिमिटेड के निदेशक मंडल की ९७ वीं बैठक भोपाल में १२ सितम्बर को मध्यप्रदेश के प्रमुख
सचिव(उर्जा) एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अध्यक्ष आईसीपी केशरी की अध्यक्षता
में सम्पन्न हुआ। जिसमें ६६० मेगावाट क्षमता की एक इकाई अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई
के विद्युत गृह क्रमंाक १ एवं २ की सेवानिवृत्त इकाईयों के स्थान पर तथा ६६० मेगावाट
क्षमता की साथ ही एक इकाई सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के परिसर में स्थापित करने
की स्वीकृति प्रदान की गई। राज्य के प्रमुख सचिव(उर्जा) आईसीपी केशरी ने कहा राज्य
में दोनों ही ताप विद्युत गृहों में सुपर क्रिटीकल तकनीक पर आधारित विद्युत इकाई स्थापित
होने से प्रदेश की भविष्य में बढ़ती विद्युत मांगों को पूर्ण करने में योगदान होगा।
निदेशक मंडल ने दोनों विद्युुत इकाईयों की स्थापना की स्वीकृति देते हुए कंपनी को निर्देशित
किया है कि इन इकाईयों की स्थापना के लिए वैद्यानिक एवं अन्य स्वीकृतियां जैसे पर्यावरणीय
स्वीकृति, कोयला एवं पानी का आवंटन प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शीध्र की जाए। ताकि
इकाईयों की स्थापना समय पर की जा सके। विदित हो कि वर्तमान में अमरकंटक ताप विद्युत
चचाई गृह में २१० मेगावाट की एक इकाई ही संचालित है।
इनका कहना है
चचाई में ६६० मेगावाट की इकाई लगने
से क्षेत्र के लोगो को रोजगार के अवसर मिलेगे।
आर.के.गुप्ता,मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप
विद्युत चचाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें