https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 सितंबर 2018

कोल डस्ट को लेकर कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ लोगो में फूटा आक्रोश

आक्रोशित लोगो ने २ घंटे लगाया जाम, मौके पर पहुंचा कॉलरी प्रशासन
अनूपपुर नगर पालिका कोतमा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक १० से १५ के रहवासियो एवं छात्र-छात्राओं को लगातार कॉलरी प्रबंधन की तानाशाही से परेशान हो रही है। कोल डस्ट (जहरीले धूल के गुबार) से पीडित नागरिको का आक्रोश बुधवार को कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ फूट गया और कॉलेज तिराहे वार्ड क्रमांक १० के पास वार्ड पार्षद देवशरण सिंह एवंश्शैलू के नेतृत्व मे नागरिको द्वारा कोल डस्ट से परेशान होकर कोयला परिवहन मे लगे वाहनो को रोकते हुए चक्काजाम कर दिया। दोपहर १२ बजे लगे जाम एवं कोयला परिवहन से जुडे भारी वाहनो को रोके जाने की खबर से कॉलरी प्रबंधन एवं प्रशासन के कान खडे हो गए। सूचना पाते ही स्थल पर तहसीलदार टीआर नांग, नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला, डिप्टी जीएम अजित कुमार सोढा, थाना प्रभारी राकेश वैश्य, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश सोनी, बृजेश गौतम, प्रभात मिश्रा, धर्मेन्द्र वर्मा, मुनेश्वर पांडेय, सबएरिया धनराज आखरे, मैनेजर गोविंदा कॉलरी टीसी स्वर्णकार,एपीएम शरद मलिक, आरके सिंह प्रभारी एसओ सिविल, मैनेजर मीरा खदान एस.के. बोहरे सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।
आक्रोश देख तत्काल उठाया मलबा
जनता के आक्रोश पर प्रशासन द्वारा तत्काल कॉलरी प्रबंधन के अधिकारियों को बुलाया गया, जिसके बाद कॉलरी प्रबंधन ने तत्काल सड़क में फैले कोयले के डस्ट एवं जगह-जगह पडे मलबे को हटाने के साथ पानी का छिडकाव कराया किया साथ ही प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो के सामने ओवरलोड वाहनो को ना चलाने, कोयला परिवहन मे लगे सभी वाहनो मे तिरपाल ढकने, दिन मे दो बार पानी का छिडकाव करने का आश्वासन दिया गया। जहां आश्वासन के बाद ही वाहनो को जाने दिया गया।
नपा ने भी सौपा ज्ञापन
कॉलरी प्रबंधन की तानाशाही से नगर पालिका जनता को राहत पहुंचाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा मोहनी वर्मा एवं परिषद ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ एवं कोयला परिवहन से हो रहे प्रदूषण रोकने को लेकर कार्यवाही की मांग के संबंध में ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेख किया कि एसईसीएम प्रबंधन द्वारा नगर की आबादी वाले क्षेत्र

मे भारी वाहनो मे ओवरलोड कर कोयले का परिवहन किया जाता है जिससे नगर पालिका के वार्ड क्रमांक ६ की जनता को असुविधा हो रही है।
इनका कहना है
कोयले से लदे वाहनो पर तिरपाल ढंककर खदान के बाहर निकालने सहित ओवरलोडिंग बंद करते हुए समय पर पानी का छिडकाप किया जाएगा।
अजित कुमार सोढा, डिप्टी जीएम
इनका कहना है
कोयला परिवहन के खिलाफ ज्ञापन सौपा गया हैं, कॉलरी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है,उल्लघंन किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

टीआर नांग, तहसीलदार कोतमा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...