आक्रोशित लोगो ने २ घंटे लगाया जाम,
मौके पर पहुंचा
कॉलरी प्रशासन

जनता के आक्रोश पर प्रशासन द्वारा
तत्काल कॉलरी प्रबंधन के अधिकारियों को बुलाया गया, जिसके बाद कॉलरी प्रबंधन ने तत्काल
सड़क में फैले कोयले के डस्ट एवं जगह-जगह पडे मलबे को हटाने के साथ पानी का छिडकाव
कराया किया साथ ही प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो के सामने ओवरलोड वाहनो को ना चलाने,
कोयला परिवहन
मे लगे सभी वाहनो मे तिरपाल ढकने, दिन मे दो बार पानी का छिडकाव करने का आश्वासन दिया गया।
जहां आश्वासन के बाद ही वाहनो को जाने दिया गया।
नपा ने भी सौपा ज्ञापन
कॉलरी प्रबंधन की तानाशाही से नगर
पालिका जनता को राहत पहुंचाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा मोहनी वर्मा एवं परिषद
ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ एवं कोयला परिवहन से हो
रहे प्रदूषण रोकने को लेकर कार्यवाही की मांग के संबंध में ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन
मे उल्लेख किया कि एसईसीएम प्रबंधन द्वारा नगर की आबादी वाले क्षेत्र
मे भारी वाहनो मे ओवरलोड कर कोयले का परिवहन किया जाता है जिससे नगर पालिका के वार्ड क्रमांक ६ की जनता को असुविधा हो रही है।
इनका कहना है
कोयले से लदे वाहनो पर तिरपाल ढंककर
खदान के बाहर निकालने सहित ओवरलोडिंग बंद करते हुए समय पर पानी का छिडकाप किया जाएगा।
अजित कुमार सोढा, डिप्टी जीएम
इनका कहना है
कोयला परिवहन के खिलाफ ज्ञापन सौपा
गया हैं, कॉलरी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है,उल्लघंन किए जाने पर कार्यवाही की
जाएगी।
टीआर नांग, तहसीलदार कोतमा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें