आमरण अनशन व मतदान बहिष्कार की चेतावनी
अनूपपुर। रेल मंडल बिलासपुर के जैतहरी रेल्वे स्टेशन में
एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर नगर विकास मंच द्वारा 20 सितम्बर को किये
गये जल सत्याग्रह के बाद जिला प्रशासन की पहल पर रेल प्रबन्धन व जिम्मेदार सत्यग्रहियों
के 22 सितम्बर को देर शाम तक हुई बैठक बेनतीजा रही,रेल
मंडल बिलासपुर से बात करने पहुंचे एआरएम का सकारात्मक जबाब न मिलने से चर्चा में शामिल
प्रतिनिधियों ने 25 सितम्बर से जहां आमरण अनशन की चेतावनी दी, साथही आगामी समय मे होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का ऐलान भी वार्ता के दौरान कर दिया। आजादी के पूर्व बने रेल्वे स्टेशन जैतहरी के क्षेत्रवासी लगभग तीन दशकों से स्टेशन में में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर लगातार रेल्वे प्रशासन के समक्ष पत्राचार व ज्ञापन सौंपते आ रहे हैं किन्तु मांग पूरी नही हुई,जिससे नगर विकास मंच के बैनर तले जल सत्याग्रह करने को विवश हुये,इसके बाद जिला प्रशासन की पहल पर रेल्वे के अधिकारी वार्ता के लिये तैयार हुये। 22 सितम्बर शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच बैठक में कहा कि आप ज्ञापन दे दीजिये जिसे आगे कार्यवाही के लिये बढ़ा दिया जायेगा, वार्ता में नगर विकास मंच के प्रतिनिधियो ने ज्ञापन देने को राजी नही हुऐ उनकी मांग सिर्फ ट्रेनों का ठहराव चाहते हैं, प्रतिनिधियो ने कहा कि रेल प्रशासन के 25 सितम्बर तक एक्सप्रेस ट्रेनों के जैतहरी में स्टॉपेज की प्रक्रिया प्रारभ्भ नही करते तो हम आमरण अनशन करेंगे, इस पर भी मांगे पूरी नही हुईं तो वह विधानसभा में मतदान का बहिष्कार करेंगे। जैतहरी रेल्वे स्टेशन से रेल्वे को प्रतिमाह यात्री व मालवाहक ट्रेनों से करोड़ों की आय होती है, इसके बाबजूद जैतहरी क्षेत्र के रहवासियों को एक्सप्रेस ट्रेनों के लिये अनूपपुर, या बिलासपुर जाना पड़ता है,जबकि जैतहरी में हिन्दुसतान पावर प्लांट, अंतरराज्यीय चेक पोष्ट, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एसडीएम,तहसील कार्यालय सहित कई संस्थान हैं, जिसमे कार्य करने वाले लोग विभिन्न प्रान्तों के हैं जिन्हें एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा नही मिल पा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें