https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 सितंबर 2018

सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न, मतदाता जागरूकता हेतु चलाए गए विविध आयोजन

अनूपपुर। जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने जिला पंचायत में आयोजित सेक्टर अधिकारियों की बैठक में विस्तृत समीक्षा की। डॉ. सिडाना ने विगत दिनो में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा उक्त गतिविधियों के संपादन में आमजनो को अधिक से अधिक संख्या में शामिल कर गतिविधियों को सार्थकता प्रदान करने के लिए हर अधिकारी सदैव प्रयासरत रहे। आगामी दिवसों में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता, महिला मतदाताओं हेतु मेहंदी प्रतियोगिता, मतदान कलश यात्रा, सेल्फी विद एपिक, दीवार लेखन, लोक नृत्य गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम, मतदाता शपथ कार्यक्रम, दिव्यांग मतदाताओं हेतु वोलंटियर्स की सहायता से जागरूकता प्रसार, अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वृद्ध मतदाताओं हेतु मतदाता जागरूकता सभा, विद्यालयों में चुनावी पाठशाला का आयोजन, यूथ चला बूथ एवं स्वीप नवरात्रि कार्यक्रम आयोजित होंगे। डॉ. सिडाना ने सभी अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से प्रयास कर अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को शामिल कर आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत तक लाने के लिए कहा है। आपने जिले के मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान कर अपना कर्तव्य निभाने का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...