https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

सड़क किनारे पड़े घायलो को तहसीलदार ने पहुंचाया स्वास्थ्य केन्द्र

अनूपपुरअनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मार्ग के किररघाट पर शुक्रवार १४ सितम्बर की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर में सड़क के किनारे दो युवकों को गम्भीर हालत अचेतावस्था में सड़क पर पाया गया। दोनों युवको से चंद दूरी पर क्षतिग्रस्त हालत में बाइक भी खड़ी मिली। लेकिन दोनों दोनों घायल युवकों को स्वास्थ्य केन्द्र तक छोडऩे किसी ने पहल नहीं की। इसी दौरान दोपहर १ बजे के आसपास राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर आ रहे राजस्व कर्मचारी ने दोनों घायलों को सड़क से खींचकर सड़क किनारे लेटाया था कि तभी अनूपपुर से राजेन्द्रग्राम जिला मुख्यालय की मीटिंग से लौट रहे पुष्पराजगढ़ तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने दोनों घायलों सहित अपने स्टाफ को देखा। तहसीलदार ने अपनी वाहन रूकवाते हुए दोनों घायलों को तत्काल अपनी जीप में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम पहुंचाया। दोनों घायलों की पहचान चंद्रमोहन मरावी तथा राहुल सोनी जैतहरी के रूप में की गई। बताया जाता है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...