अनूपपुर। अनूपपुर
जनपद पंचायत के डोला ग्राम पंचायत में पानी की समस्या सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को
लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के आमरण अनशन आज दूसरे भी जारी रहा। हालांकि ग्रामीणों
की अनशन की खबर पर बुधवार की रात अनशनकारियों को मनाने पहुंचे कोतमा एसडीएम बैरंग खाली
हाथ लौट आए। रात 9 बजे गांव की समस्याओं के सम्बंध में बातचीत कर निदान के आश्वासन
को लेकर पहुंचे एसडीएम सहित अन्य से अनशनकारियों ने बात करने से इंकार कर दिया। अनशनकारियों
का कहना था कि पूर्व में भी कोतमा एसडीएम ने कॉलरी प्रबंधन तथा ग्रामीणों के बीच समझौता
कराते हुए अनशन को समाप्त कराया था। और खुद एसडीएम ने डोला ग्राम पंचायत में पाईपलाईन
बिछाने सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के आश्वासन दिए थे। लेकिन आजतक न तो पाईपलाईन
बिछाया जा सका और ना ही स्वास्थ्य सहित सड़क और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई। ग्रामीणों
का कहना है कि अनशनकारियों की बात से इंकार पर कोतमा एसडीएम तथा अनशनकारियों के बीच
कुछ विवाद की भी स्थिति बनी, लेकिन एसडीएम बिना अनशनकारियों को मनाए वापस लौटने को
मजबूर हुए। वहीं अनशनकारियों ने आशंका जताई है कि प्रशासन बलपूर्वक उनका अनशन तुड़वाने
के प्रयास में जुटा है। गुरूवार को अनशनकारियों ने अल्पकालिक फिल्टर प्लांट को बंद
कर कॉलरी की जलापूर्ति को भी प्रभावित किया। आमरण अनशन में पंडित उमा दत्त मिश्रा के
नेतृत्व में सरपंच शांति देवी, उपसरपंच विकास पांडे, जनपद सदस्य शारदा मरावी, रामबाई तथा दिनेश सिंह ने
बुधवार से फिल्टर प्लंाट रामनगर डोला तिराहा के पास धरना प्रदर्शन की शुरूआत की है।
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जबतक शासन प्रशासन डोला ग्राम पंचायत की
समस्याओं का निराकरण नहीं करती, तबतक यह आमरण अनशन जारी रखा जाएगा। ग्रामीणों का कहना
है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016 में इसे नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की थी,
जिसमें वर्ष
2017 में ग्राम पंचायत को नगर
पंचायत का दर्जा भी प्राप्त हुआ है, बावजूद पानी सहित सड़क, बिजली, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं
के लिए ग्रामवासी तरस रहे हैं। आमरण अनशन के तीसरे दिन कॉलरी प्रबंधन के आवागमन मार्ग
रोककर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। फिलहाल ग्रामीणों की समस्याओं को
सुनने अबतक कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इधर, जैतहरी में लम्बी दूरी के
ट्रेनों के जैतहरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग में नगर विकास मंच का तीसरा दिन
अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहा। धरने पर बैठे अनशनकारियों के स्वास्थ्य गिरता नजर
आने लगा है। वहीं अनशनकारियों की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे
हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें