अनूपपुर। राजस्व एवं कृषि अधिकारियों
को सम्भावित न्यायादर्श पद्घति द्वारा फसल कटाई प्रयोगों तथा अन्य सांख्यकीय योजनाओं
के सम्बंध में राजस्व एवं कृषि अधिकारियों कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण
कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत
तहसील इकाई एवं पटवारी हल्का इकाई के सम्बंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला
में उपजिलाध्यक्ष ऋषि सिंघई एवं अमन मिश्रा, अधीक्षक भू अभिलेख शिवशंकर मिश्रा
समेत जिले के राजस्व भू अभिलेख सांख्यिकी अधिकारी,बैंक प्रतिनिधि, राजस्व निरीक्षक,
राजस्व निरीक्षक
मंडल के मुख्यालयीन पटवारी, जिला मुख्यालय तहसील के पटवारी, तहसील कानूनगो, कृषि मजदूरी भाव के प्रतिवेदक
पटवारियों समेत कृषि विभाग के एसडीओ कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारीएवं ग्रामीण
कृषि विस्तार अधिकारियो ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उन्नत बीजों के प्रयोग से विपुल की
दी जानकारी
आयोजित राजस्व एवं कृषि अधिकारियों
की प्रशिक्षण कार्यशाला में उपसंचालक कृषि एन डी गुप्ता ने उन्नत किस्म के बीजों से
विपुल उत्पादन प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया। आपने बताया कि उन्नत किस्म
के बीजों एवं अत्याधुनिक तकनीकि के उपयोग से कम लागत में अधिक उत्पादन किया जा सकता
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें