https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 23 सितंबर 2018

जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को किया गया प्रशिक्षित



अनूपपुर। मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) के सम्बंध में दिए गए आदेशों एवं दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित कर स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु जिले में गठित जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण हेतु आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आर.पी.तिवारी एवं सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा द्वारा एमसीएमसी के सदस्यों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१, निर्वाचन संचालन नियम १९६१ एवं भारत निर्वाचन आयोग के मीडिया सम्बंधी उपबंधो, नियमो, प्रावधानो, दिशानिर्देशो, अन्य मीडिया सम्बंधी विधिक प्रावधानो से अवगत कराने के साथ साथ आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी गयी। समस्त सदस्यों को उनके दायित्वों, निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लेखों, पेड न्यूज के चिन्हांकन एवं आवश्यक रिपोर्टिंग की प्रक्रिया एवं प्रपत्रों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में एमसीएमसी के सदस्य जिला एनआईसी प्रबंधक सुभाष ठाकरे, कैलाश पांडेय, राजेश शुक्ला मीडिया प्रभारी जिला पंचायत अमित श्रीवास्तव, डीपीसी हेमंत खैरवाल एवं वीवीटी के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...