https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 सितंबर 2018

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में 4 ट्रैक्टर वाहन जब्त

अनूपपुरजैतहरी थाना क्षेत्र के चोलना गांव स्थित सोननदी से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में जैतहरी पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चार ट्रैक्टर वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें तीन ट्रैक्टर वाहनों पर नम्बर ही नहीं लगे थे, जबकि एक नम्बर वाला ट्रैक्टर एमपी 18 एच 2455 नम्बर को जब्त किया गया है। खनिज विभाग निरीक्षक सुरेन्द्र पटले के अनुसार क्षेत्र निरीक्षण के दौरान सोननदी के पास रेत का उत्खनन और परिवहन करते चार ट्रैक्टर वाहनों को रोका गया, जहां परिवहन सम्बंधी दस्तावेज मांगे गए। चारों वाहन चालकों ने किसी प्रकार के कोई भी पास पर्ची नहीं दिखाई। जिसके बाद सभी वाहनों को जब्त कर जैतहरी थाना को सुपुर्द किया गया है। जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...