https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 29 सितंबर 2018

30 सितम्बर को विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध

अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. प्रमोद गेडाम ने बताया कि म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी चचाई द्वारा 30 सितम्बर को 220 के.व्ही. उपकेन्द्र चचाई में मेंटनेंस का कार्य कराए जाने के कारण 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, चचाई, राजेन्द्रग्राम से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडर से संबधित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का विद्युत प्रवाह 30 सितंबर की सुबह 9 बजें से दोपहर 2 बजें तक अवरूद्ध रहेगा। कार्य की आवश्यतानुसार समयवधि घटाई एवं बढ़ाई जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...