https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 16 सितंबर 2018

संतान की लम्बी उम्र के लिए माताओं ने रखा व्रत



अनूपपुर संतान सप्तमी व्रत भद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन किया जाता हैं। संतान सप्तमी व्रत 16 सितम्बर रविवार को नगर सहित कोयलांचल क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र मे मनाया गया। यह व्रत विशेष रूप से संतान प्राप्ति संतान रक्षा और संतान की उन्नति के लिए किया जाता है। इस व्रत में भगवान षिव और माता गौरी की पूजा का विधान है सप्तमी का व्रत विषेश महत्व रखता हैं। सप्तमी का व्रत मां अपनी संतान के लिए करती हैं। 16 सितम्बर को सुबह से ही महिलाओं ने प्रात:काल स्नान कर व्रत की तैयारी में जुट गई। माताओं ने भगवान विष्णु एवं शिव की पूजा अर्चना कर व्रत शुरू किया। निराहार व्रत रह कर संतान की रक्षा की कामना करते हुए खीर पूरी तथा गुढ के पुए बनाए। भोलेनाथ को कलावा अर्पित करा स्वयं धारण कर इस व्रत की कथा सुनी। माताओं ने अपने बच्चों की सुख समृद्घि के लिए ईश्वर की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...