https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

हिन्दी समाज को एकसूत्र में पिरोने का माध्यम है - कुलपति

इंगांराजवि में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रारंभ
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में शुक्रवार से हिंदी पखवाडा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रारंभ हुए, इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा हिंदी साहित्य के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए इसे भारतीय समाज की अमूल्य निधि बताया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संगोष्ठी के माध्यम से हुआ जिसमें हिंदी विभाग के वरिष्ठ शिक्षको ने साहित्य के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए
इसे आमजन की भाषा बताया। विशेषज्ञों का सुझाव था कि हिंदी में निरंतर विकास को देखते हुए कठिन विषयों के बारे में भी हिंदी में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने होंगे। कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी ने कहा कि हिन्दी समाज को एकसूत्र में पिरोने का माध्यम है जिसे निरंतर प्रोत्साहन की जरूरत है। प्रो.तीर्थेश्वर सिंह और प्रो. रेनू सिंह ने हिंदी साहित्य को समाज की अमूल्य निधि बताया। कार्यक्रम में कुलसचिव पी.सिलूवैनाथन सहित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन हिंदी अधिकारी डॉ.अर्चना श्रीवास्तव ने किया। संचालन वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर जनजातीय जीवन विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। पखवाड़े के अंतर्गत 28 सितंबर तक कवि सम्मेलन, हिंदी प्रतियोगिताएं, भाषण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...