https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 23 सितंबर 2018

स्वास्थ्य सुरक्षा विकास की आधारशिला है- विधायक



प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का हुआ शुभारंभ
अनूपपुर। आमजनो को, पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा से जो$डने के लिए आवश्यक है कि उन्हें योग्य एवं कुशल बनाया जाए। योग्यता एवं कौशल संवर्धन के लिए आवश्यक है कि सभी व्यक्ति स्वस्थ हो। उक्त विचार प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल ने व्यक्त किए। आपने कहा शासन स्वस्थ पर्यावरण एवं अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को पहचानती है। स्वच्छ भारत अभियान का मूल भी स्वस्थ भारत की प्राप्ति है। आपने कहा कोई भी परिवार अगर बीमारी के दुषचक्र में फँस जाए तो उससे निकलने में घर की अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है परंतु अगर यह समस्या किसी आर्थिक रूप से विपन्न परिवार के समक्ष आ जाए तो यह और भी भयावह हो जाती है। इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने हेतु यह अभिनव योजना लायी गयी है। जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने कहा शासन गरीबों की उलझनों को जानती है। कई बार गरीब भाई बहन अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायों को दबाकर रखते हैं उनके पास न तो समय होता है न ही पैसा की वो जाकर इलाज करा सकें और इसी कारणवश छोटी सी बीमारी भी कई बार गम्भीर रूप ले लेती है परंतु इस योजना ने गरीबों, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की इस समस्या को दूर कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने कहा किसी भी योजना की सफलता इस बात पर आधारित है उसके लक्ष्य एवं रणनीति में समन्वय हो और उसका उत्कृष्ट क्रियान्वयन हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एसईसीसी में चिन्हित श्रेणी के परिवारों एवं असंगठित श्रमिक परिवारों को राज्य के अंदर चिन्हित अस्पतालों में ५ लाख रुपए तक की प्रतिवर्ष प्रति परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...