https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

निर्वाचन तैयारियों की कलेक्टर ने समीक्षा की

अनूपपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी ने आज कलेक्ट्रैट सभागार में निर्वाचन से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन के सम्बंध में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत अवगत कराने के लिए कहा। बैठक में ईवीएम की एफ़एलसी, रैंडमाईजेशन, मतदान केंद्रो, मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्वाचन व्यय निगरानी एवं आचार संहिता के मामलों पर निगरानी रखने से सम्बंधित विभिन्न दलों का गठन एवं उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम, विभिन्न नोडल अधिकारियों द्वारा निर्वाचन पूर्व एवं निर्वाचन के समय सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बंध में आवश्यक व्यवस्थाओं स्थान, वाहन एवं मैनपावर की जानकारी प्राप्त की। आपने समस्त नोडल अधिकारियों को अपनी माँगे अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने विभिन्न नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की चेक लिस्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उक्त चेक लिस्ट परीक्षण उपरांत सम्बंधित अधिकारियों को प्रदाय की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की चूक की सम्भावना को ख़त्म किया जा सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आरपी तिवारी समेत निर्वाचन सम्बंधित गतिविधियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...