https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

प्रदेश में स्थानीय पर्यटन सर्किट विकसित करने की आवश्यकता-कुलपति

इंगांराजवि में विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम, विजेता पुरस्कृत
अनूपपुरइंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पर्यटन प्राबंधन (टूरिज्म मैनेजमेंट) विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थानीय पर्यटन सर्किट विकसित करने का आह्वान करते हुए शिक्षकों और छात्रों से इस दिशा में सघन प्रयास करने को कहा। प्रो.कटटीमनी का कहना था कि पर्यटन एक पुरातन कला है जिसमें विभिन्न कलाओं और संस्कृति को गुलदस्ते की भांति पिरोकर पर्यटकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता है। भारत में और विशेषकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की कलाओं और प्राचीन महत्व के स्थान प्रचुर संख्या में उपलब्ध हैं। छात्रों को प्रयास करना चाहिए कि किस प्रकार आदिवासी पर्यटन सर्किट, खानपान और कला एवं संस्कृति का पर्यटन सर्किट विकसित कर उसकी देश-विदेश के पर्यटकों के सम्मुख मार्केटिंग की जा सके। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर का कहना था कि विश्व को या तो किताबों के माध्यम से या घूमकर समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटक छात्रों के पास घूमने के पर्याप्त संसाधन होंगे ऐसे में उन्हें यह समझना होगा कि वे सिर्फ स्वयं का ही नहीं बल्कि देश का पर्यटकों के सम्मुख प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें पर्यटकों से खुली विचारधारा के साथ मेलजोल करना होगा और उन्हें भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से स्वयं के साथ जो$डना होगा। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने पर्यटक स्थलों पर प्लास्टिक के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। साथ ही पर्यटन छात्रों का कर्तव्य पर्यटकों को घूमाना ही नहीं बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना और स्थानीय संस्कृति को संजो कर रखना भी है। कॉमर्स और मैनेजमेंट के डीन प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने पर्यटन छात्रों का आह्वान किया कि वे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराए जिसे बाद में विस्तार देते हुए बाहरी पर्यटकों को भी उपलब्ध कराया जा सके। इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्रा ने विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ.ज्ञानेंद्र बी.एस.जौहरी ने विश्व पर्यटन में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में बताया। डॉ.अंकथी रघु ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने विभाग का प्लेसमेंट ब्रोशर का विमोचन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...