अनूपपुर। इंदिरा
गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पर्यटन प्राबंधन (टूरिज्म मैनेजमेंट)
विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थानीय पर्यटन
सर्किट विकसित करने का आह्वान करते हुए शिक्षकों और छात्रों से इस दिशा में सघन प्रयास
करने को कहा। प्रो.कटटीमनी का कहना था कि पर्यटन एक पुरातन कला है जिसमें विभिन्न
कलाओं और संस्कृति को गुलदस्ते की भांति पिरोकर पर्यटकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता
है। भारत में और विशेषकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की कलाओं और प्राचीन
महत्व के स्थान प्रचुर संख्या में उपलब्ध हैं। छात्रों को प्रयास करना चाहिए कि किस
प्रकार आदिवासी पर्यटन सर्किट, खानपान और कला एवं संस्कृति का पर्यटन सर्किट विकसित
कर उसकी देश-विदेश के पर्यटकों के सम्मुख मार्केटिंग की जा सके। परीक्षा नियंत्रक प्रो.
बसवराज पी. डोनूर का कहना था कि विश्व को या तो किताबों के माध्यम से या घूमकर समझा
जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटक छात्रों के पास घूमने के पर्याप्त संसाधन होंगे
ऐसे में उन्हें यह समझना होगा कि वे सिर्फ स्वयं का ही नहीं बल्कि देश का पर्यटकों
के सम्मुख प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें पर्यटकों से खुली विचारधारा के साथ मेलजोल
करना होगा और उन्हें भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से स्वयं के साथ जो$डना होगा। निदेशक (अकादमिक)
प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने पर्यटक स्थलों पर प्लास्टिक के बारे में जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित करने को कहा। साथ ही पर्यटन छात्रों का कर्तव्य पर्यटकों को घूमाना ही नहीं
बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना और स्थानीय संस्कृति को संजो कर रखना
भी है। कॉमर्स और मैनेजमेंट के डीन प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने पर्यटन छात्रों
का आह्वान किया कि वे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को
यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराए जिसे बाद में विस्तार देते हुए बाहरी पर्यटकों को भी
उपलब्ध कराया जा सके। इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्रा ने विश्व पर्यटन
दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ.ज्ञानेंद्र बी.एस.जौहरी ने विश्व
पर्यटन में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में बताया। डॉ.अंकथी रघु ने धन्यवाद दिया। इस
अवसर पर अतिथियों ने विभाग का प्लेसमेंट ब्रोशर का विमोचन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं
में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें