https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

दवा व्यापारियों का भारत बंद, कलेक्टर को सौपेगे ज्ञापन

अनूपपुर ई-फार्मेसी दवा बिक्री की नियमित करने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध करते हुए जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा आज 28 सितम्बर को दवा व्यापारियों का भारत बंद का आह्वान किया है, जहां वे अपनी मांगो को लेकर अपनी-अपनी दवा दुकाने बंद कर संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगे। वहीं दवा विक्रेता संघ के संगठन सचिव दीपक कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाईन दवा व्यापार के विरोध, स्वास्थ्य से खिलवाड़ पर रोकथाम, युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने, दवाओं के अभाव को रोकने, दवा विक्रेताओं की आजीविका की सुरक्षा, फार्मासिस्ट से पेसेंट  कॉसिलिंग को जारी रखने, अनैसर्गिक प्रतिस्पर्धा के विरोध पर आज 28 सितम्बर को दवा विक्रेता संघ द्वारा दवा दुकान बंद कर विरोध करते हुए ज्ञापन सौंप अपनी मांगो को रखेगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...