पीकअप वाहन सहित 5 जेरिकेन में 250 लीटर डीजल जब्त
अनूपपुर। जिले के
सभी थानो में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग ने अपराधिक गतिविधियों,
अवैध धंधो एवं
अवैध खेलो के संचालन पर रोक लगाने के निर्देशानुसार 23 सितम्बर की रात मुखबिर की
सूचना पर चचाई पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बिना
नंबर के पीकअप वाहन में लोड ५प्लास्टिक के जेरिकेन में 250 लीटर डीजल, पाईप तथा रस्सी जब्त करते
हुए धारा 41 (1-4), 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। वहीं दो आरोपी मौके
से फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया
कि अपराधिक गतिविधियों को रोकने की मुहिम में २३ सितम्बर की रात लगभग 1 बजे अमलाई रोड संजयनगर मोहाड़ा
के पास बिना नंबर की पिकअप में पांच नग प्लास्टिक के जेरिकेन में भरा हुआ 50-50 लीटर एवं २ खाली जेरिकेन,
तेल निकलाने
वाला पाईप एवं रस्सी के साथ 6 लोग डीजल चोरी कर पिकअप वाहन में लोड कर ले जाने की
सूचना पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार लोगो को मौके पर गिरफ्तार
किया गया, वहीं गिरफ्तार आरोपियों में राजेश यादव उर्फ छंगा पिता कृष्णा यादव उम्र 28 वर्ष, उमेश राय पिता गिरिजा राय
उम्र 22 वर्ष, दीपक बैगा पिता राजेन्द्र बैगा उम्र 25 वर्ष एवं प्रवीण पाल पिता परमेश्वर पाल उम्र 26 वर्ष सभी निवासी अमलाई को
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, वहीं दो आरोपी पिकअप चालक कोदू पनिका
व छोटू बैगा रात के अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गए। उक्त डीजल चोर गिरोह को
पकडने में सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति, आरक्षक विवेक मिश्रा, मनीष सिंह, कमलेश रैदास का कार्य सराहनीय
रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें