https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

चोर के कब्जे से 2 विद्युत मोटर को पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिजुरी पुलिस ने चोरी गए दो विद्युत मोटर कीमत 55 हजार की तलाश करते हुए उसे जब्त में करने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि पूर्व में चोरी हुए दो विद्युत मोटर की शिकायत थाना में दर्ज की गई थी, जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संजय यादव के पास से दो विद्युत मोटर पाया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने आरोपी संजय यादव के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राधिका प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक रामनरेश चौबे, वर्मा एवं प्रधान आरक्षक अग्नहोत्री, आरक्षक कमलेश तिवारी, सर्वजीत को भेज आरोपी को गिरफ्तार किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...