https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 सितंबर 2018

आधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं का अहम योगदान



इंगांराजवि में विश्वकर्मा दिवस पर विशेष पूजन
अनूपपुर विश्वकर्मा दिवस पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में कार्यक्रम आयोजित कर आधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया गया। अभियंता विभाग के अधिशासी अभियंता रथलावत सुमन के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अभियंता समूह और निर्माण कार्यों से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर कुलपति प्रो.टी.वी. कटटीमनी ने कम समय में विश्वविद्यालय के कई निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग को बधाई दी। उनका कहना था कि संसाधनों की कमी के बावजूद अभियंता देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अभियंताओं का आह्वान किया कि वे देश के सम्मुख उपस्थित चुनौतियों का समाधान ढूंढने में नीति निर्धारकों का साथ दे जिससे देश को विकास के नए युग में पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम में कुलसचिव पी.सिलूवैनाथन व इंजीनियर्स उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...