https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 23 सितंबर 2018

प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर की थी हत्या



अज्ञात युवती की हत्या का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा


अनूपपुर कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ में 21 सितम्बर को अज्ञात युवती की हत्या का खुलासा 23 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग ने प्रेसवर्ता कर किया। वहीं पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने बताया कि प्रेमिका के किसी और से फोन में बात करने तथा किसी और से भी प्रेम संबंध पर गला दबा कर प्रेमिका ने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 21 सितम्बर को ग्राम भोलगढ़ के जंगल में अज्ञात युवती का 7 दिन पुराना शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए शहडोल से एफएसएल अधिकारी को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो से युवती की पहचान के संबंध में पूछताछ की गई, जहां युवती का पहचान नही की जा सकी,कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिनाख्त नही हो पाने पर कोतवाली में दर्ज गुम इंसान एवं गुमशुदा बालिकाओं से संबंधित आधारो पा पतासाजी की गई, जिस पर 20 सितम्बर को गुमशदगी की रिपोर्ट अपराध के आधार पर अपह्त युवती के संदेह पर परिजनो से पूछताछ की गई तथा गुमशुदा की मॉ के पास जाकर शव के वस्त्रों एवं कलाई में बंधे सफेद काले गुरिया की माला देखकर मृतिका की मॉ ने उसे स्वयं की पुत्री के रूप में पहचाना। वहीं युवती की मॉ ने बताया कि पहचान 15 सितम्बर की सुबह लगभग 10 बजे युवती बिना कुछ बताए घर से चली गई थी, जो वापस नही आई। पूछताछ पर युवती की मॉ ने बताया की उसकी पहचान पास के ही गांव के रज्जन कोल पिता हीरालाल कोल निवासी मेडियारास के साथ था। शंका के आधार पर पुलिस ने रज्जन कोल पिता हीरालाल कोल निवासी मेडियारास को पतासाजी कर उसे 22 सितम्बर को ग्राम मेडियारास से गिरफ्तार कर पूछताछ की जहां रज्जन कोल ने अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि उसका वर्ष 2014 से युवती के साथ प्रेमसंबंध था, वहीं 15 सितम्बर को वह अनूपपुर बस स्टैण्ड में युवती से मिला और अपने साथ चलने को कहा किन्तु युवती ने उसके साथ जाने से इंकार कर दी और फुनगा की ओर जाने वाली बस में बैठ गई, जहां युवक भी उसी बस में बैठ गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती के भोलगढ़ में उतरने के बाद वह उसे जंगल की ओर बातचीत के बहाने ले गया। जहां बातजीत के दौरान युवती के मोबाइल में बार-बार फोन आने लगा, जहां उसे किसी लड़के के द्वारा फोन आने की शंका हुई और युवती से पूछने पर उसने किसी और से भी संबंध होना बताया, जहां युवक ने किसी और लड़के से प्रेम संबंध होने की बात सुन युवती को बातो में फंसाकर उसके दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी द्वारा हत्या स्वीकार किए जाने के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से मृतिका का मोबाइल फोन जब्त किया, वहीं आरोपी ने बताया की उसने मोबाइल फोन खरीदकर मृतिका को दिया था। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने कोतवाली पुलिस को 5 हजार रूपए से पुरूस्कृत किए जाने की बात कही। वहीं अज्ञात हत्या के खुलासे में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय, उप निरीक्षक अभयराज सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहु, आरक्षक अनूप पुसाम, राज कुमार साहु की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...