https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

समय पर एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदाय की कलेक्टर ने दिलाई शपथ




अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने आज लोक सेवा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रैट सभागार में समय पर, उचित एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदाय करने की शपथ दिलाई। सभागार में उपस्थित विभिन्न विभागों के प्राधिकृत अधिकारियों ने आमजनो की सेवा करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम २०१० के क्रियान्वयन के पश्चात हर वर्ष २५ सितंबर लोक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोक सेवा दिवस मनाने का उद्देश्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम का उत्कृष्ट क्रियान्वयन सुनिश्चित करना एवं नागरिकों तक इस अधिनियम अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की जानकारी पहुँचाना है। जिला लोक सेवा प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि २५ सितम्बर से २ अक्टूबर के मध्य लोक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत लोक सेवा अधिनियम अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं प्रक्रियाओं के सम्बंध में जागरूकता लायी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...